कैंपस : मिथिला पेंटिंग कोर्स में अब 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को सशक्त बनाने और उनके स्कील डेवलपमेंट के लिए मिथिला पेंटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को सशक्त बनाने और उनके स्कील डेवलपमेंट के लिए मिथिला पेंटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है. यह कोर्स छह महीने का होता है. ऐसे में इसके तीसरे बैच के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ायी गयी है. छात्राएं इस कोर्स के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकती हैं. इससे पहले आवेदन करने की तिथि 20 अक्तूबर की गयी थी. यह कोर्स मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से संचालित किया जा रहा है. तीसरे बैच की शुरुआत छठ पूजा की छुट्टियों के बाद की जायेगी. एक बैच में कुल 50 छात्राएं रहेंगी. इस कोर्स के लिए कॉलेज की हिंदी विभाग के डॉ नलिनी रंजन को कोर्स समन्वयक बनाया गया है. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद छात्राओं को सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है