संवाददाता, पटना
पटना जिले में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए 23 व 24 नवंबर को 4906 मतदान केंद्रों पर आवेदन लिये जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ आवेदन लेंगे. जिले में अलग-अलग उम्र वर्ग के वोटरों को शामिल करने के लिए निर्धारित लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. विशेष अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसमें सहयोग के लिए जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लेकर युवाओं व महिलाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. चुनाव आयोग के अनुसार पहली जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 29 अक्तूबर से जारी है. 28 नवंबर तक दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकती है. कोई भी योग्य नागरिक voters.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की अपील की है.
प्रत्येक बूथ पर 78 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य : जिले में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 18-19 उम्र वर्ग के लिए प्रति मतदान केंद्र पंजीकरण का लक्ष्य 78 रखा गया है. 20-29 उम्र वर्ग के लिए प्रति मतदान केंद्र यह लक्ष्य 134 रखा गया है. जिले में 14 विधानसभा क्षेत्रों में 4906 मतदान केंद्र हैं. जिले में पिछले साल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 18-19 उम्र वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण में लगभग 13 गुनी वृद्धि हुई थी. 22 जनवरी, 2024 को प्रकाशित वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में 18-19 उम्र वर्ग में कुल 55,410 मतदाता थे. इस साल भी अधिक-से-अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस साल भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 18-19 उम्र वर्ग व 20-29 उम्र वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है