18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इन चीजों में बदलाव के लिए 4 नवंबर तक करें आवेदन

Bihar Teacher: बिहार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आधार सत्यापन और नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर में संशोधन के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने इसकी अंतिम तिथि और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

Bihar Teacher: बिहार में सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) उत्तीर्ण वैसे नियोजित शिक्षक जिनका आधार सत्यापन विभिन्न कारणों यथा नाम में अंतर, जन्म तिथि में अंतर, आधार संख्या की गलत प्रविष्टि इत्यादि वजहों से आधार सत्यापन नहीं किये जा सके थे, वे अपने पदस्थापन जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर में परिवर्तन के लिए 4 नवंबर तक आवेदन दे सकते हैं. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस आशय के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.

इस वेबसाइट पर होगा आवेदन

अभ्यर्थी शिक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर संशोधित नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर संबंधित जिले के स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https://admin.bsebsakshamta.com/login पर दर्ज किया जाएगा. खास बात यह होगी कि अभ्यर्थी द्वारा दिए गए आवेदन को अपलोड करना अनिवार्य होगा.

शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी होगा

आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी द्वारा लिखा गया नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में यथावत रहेगा. इस पर किसी प्रकार की ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा. स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का सत्यापन संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ NH-110 बनेगा फोरलेन, झारखंड जाना होगा आसान

13 सितंबर तक हुई थी काउंसिलिंग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 13 सितंबर तक जिलों में आयोजित काउंसिलिंग के दौरान जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के एक या एक से अधिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए, ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सही प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सॉफ्टवेयर में विकल्प उपलब्ध कराया गया है. इसलिए संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https//admin.bsebsakshamta.com/login पर सही प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें