कैंपस : एसएससी एमटीएस के 8326 पदों के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
एसएससी ने एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 8,326 मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट ssc.nic.in पर शुरू हो गया है
संवाददाता, पटना एसएससी ने एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 8,326 मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट ssc.nic.in पर शुरू हो गया है. एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं. 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गयी है. शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है. एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए आयु सीमा एक अगस्त 2024 तय की गयी है. 18-25 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार, जिनका जन्म दो अगस्त 1999 से पहले और एक अगस्त 2006 के बाद नहीं हुआ है, एमटीएस के लिए पात्र हैं. जो लोग 18-27 वर्ष के हैं, जिनका जन्म दो अगस्त 1997 से पहले और एक अगस्त 2006 के बाद नहीं हुआ है, वे सीबीआइसी और सीबीएन, राजस्व विभाग और विभिन्न विभागों में एमटीएस के कुछ पदों के लिए हवलदार के लिए पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है