कैंपस : सीइटी-बीएड के लिए आज तक करें आवेदन
दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चार जून को समाप्त हो जायेगी.
-दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन संवाददाता, पटना दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चार जून को समाप्त हो जायेगी. विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 मई से चार जून तक बढ़ायी गयी थी. करीब दो लाख से अधिक आवेदन इस बार प्राप्त हुए हैं. आवेदन में त्रुटि सुधार भी चार जून तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 17 जून को जारी कर दिया जायेगा. वहीं, सीइटी-बीएड 25 जून को आयोजित किया जायेगा. सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है