संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र ऑनलाइन माध्यम से 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन cmat.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई छात्र फॉर्म नहीं भर पाये थे, जिसे देखते हुए एनटीए ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. अनारक्षित वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार और सभी श्रेणी की महिला व थर्ड जेंडर उम्मीदवार के लिए यह शुल्क 1000 रुपये है. सीमैट 180 मिनट की होगी. इसमें मैथेमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग, लैंग्वेज की समझ और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल मिलाकर पेपर में 100 सवाल रहेंगे.
कैंपस : सीमैट के लिए 28 तक करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र ऑनलाइन माध्यम से 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement