पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. समिति ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष और सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च तक निर्धारित थी. विद्यार्थियों के हित में विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 से 29 अप्रैल तक बढ़ायी गयी है. विस्तारित अवधि में लंबित परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थियों का मूल प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है