कैंपस : आइसीएआर एआइइइए के लिए 11 मई तक करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (आइसीएआर एआइइइए) 2024 स्नातकोत्तर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (आइसीएआर एआइइइए) 2024 स्नातकोत्तर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वेबसाइट icar.nta.in पर जाकर आइसीएआर एआइइइए पीजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 11 मई तक कर सकते हैं. उम्मीदवार 15 मई तक अपने आइसीएआर एआइइइए पीजी आवेदन पत्र को ऑनलाइन संपादित कर सकेंगे. परीक्षा 29 जून को आयोजित की जायेगी. आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,120 रुपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और इडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एसससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार ने चार, छह वर्ष की अवधि वाला स्नातक कार्यक्रम पूरा कर लिया हो, तो वो आवेदन कर सकते हैं. दो आइसीएआर-डीम्ड विश्वविद्यालयों, अर्थात भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआइ) और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआइ) में विशिष्ट पाठ्यक्रमों को छोड़कर, तीन साल की स्नातक की डिग्री वाले आवेदकों को आइसीएआर-एयू प्रणाली के तहत एयू में आइसीएआर एआइइइए पीजी के माध्यम से प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जायेगा. दोनों संस्थानों के इन पाठ्यक्रमों के लिए, तीन साल की डिग्री के साथ स्नातकों के प्रवेश सहित संबंधित आइसीएआर-डीयू के पात्रता मानदंड लागू होंगे. परीक्षा देने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए और 31 अगस्त 2024 को उनकी आयु कम-से-कम 19 वर्ष होनी चाहिए.