जेइइ एडवांस्ड के लिए 27 अप्रैल की शाम पांच बजे से करें आवेदन
जेइइ एडवांस्ड के आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल की शाम पांच बजे से शुरू होंगी. आवेदन की अंतिम तिथि सात मई तक रखी गयी है.
पटना. जेइइ मेन का रिजल्ट आने के बाद चयनित शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है. जेइइ एडवांस्ड के आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल की शाम पांच बजे से शुरू होंगी. आवेदन की अंतिम तिथि सात मई तक रखी गयी है. विद्यार्थियों को जेइइ मेन के आवेदन क्रमांक और आवेदन के दौरान बनाये गये पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन करना होगा. जेइइ एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो पालियों में होगी. पेपर-1 की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर दो की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. दोनों ही पेपर में शामिल होना अनिवार्य है. रिजल्ट नौै जून को जारी कर दिया जायेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट जेइइ एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड में सफल स्टूडेंट्स आइआइटी में एडमिशन लेंगे. इसके बाद एनआइटी, ट्रिपल आइटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में जेइइ मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है