कैंपस : सीमैट और मैट के लिए आवेदन करने वाले भी मैनेजमेंट कोर्स के लिए 15 मई तक करें आवेदन
डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में पीजीडीएम कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.
संवाददाता, पटना डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में पीजीडीएम कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. सीमैट और मैट में शामिल वैसे छात्र जिन्हें स्कोर अभी प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. स्कोर प्राप्त होने पर उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जायेगा. दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) में आवेदन के लिए स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित है. स्नातक तृतीय वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://addmisions.dmi.ac.in पर उपलब्ध है. एडमिशन संयोजक प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि पटना उच्च शिक्षा का केंद्र बनता जा रहा है, छात्र करियर में प्रगति के लिए सरकारी नौकरियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा को भी एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं. यह मांग डीएमआइ के लिए अधिक संख्या में आवेदनों में परिवर्तित हो रहा हैं. इसी साल बिहटा में एनआइटी पटना के बगल में 15 एकड़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगा. कैट, जैट, जीमैट, सीमैट, मैट आदि में प्राप्त परसेंटाइल के आधार पर नामांकन सूची तैयार की जाती है. 2024 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र भी आवेदन जमा करने के लिए पात्र हैं, बशर्ते उनकी परीक्षा 30 जून, 2024 से पहले पूरी हो जाये. विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर (9523096030 या 8102921003) या इमेल (admissions@dmi.ac.in) से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है