Patna University : ओकनॉर्थ एसटीइएम स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन
स्नातक के किसी भी वर्ष में एसटीइएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) की पढ़ाई करने वाली छात्राएं 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सहायता प्राप्त कर सकती हैं
संवाददाता, पटना
स्नातक के किसी भी वर्ष में एसटीइएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) की पढ़ाई करने वाली छात्राएं 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इच्छुक छात्राएं ओकनॉर्थ एसटीइएम स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से कर सकती हैं. ओकनॉर्थ एसटीइएम स्कॉलरशिप प्रोग्राम ओकनॉर्थ इंडिया की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पाोंसिबिलिटी(सीएसआर) पहल का हिस्सा है. ओकनॉर्थ एसटीइएम स्कॉलरशिप मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत ओकनॉर्थ इंडिया की ओर से राज्य के वंचित परिवारों की छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. पटना विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया है. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य पिछड़े राज्यों और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के जेंडर एडवांसमेंट का प्रोत्साहन करना है. इसके साथ ही तकनीकी क्षेत्रों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है.12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं कर सकती हैं आवेदन
ओकनॉर्थ एसटीइएम स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली और पिछले सेमेस्टर में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. इसके साथ ही आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 3.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. आवेदन के समय छात्राओं को कक्षा 12वीं और पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट, आधार कार्ड, पारिवारिक आय प्रमाणपत्र और कॉलेज या विश्वविद्यालय की अनुशंसा प्रमाण पत्र दस्तावेज के रूप में देना होगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है