पीपीयू में प्री-पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए आज से करें आवेदन, 23 मार्च को होगी परीक्षा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट की अधिसूचना जारी हो गयी. नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-29T15-24-49-1024x683.jpeg)
– 803 सीटों पर होगा नामांकन, 15 फरवरी तक बगैर फाइन के साथ आवेदन
– विलंब शुल्क के साथ 22 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदनसंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट की अधिसूचना जारी हो गयी. नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तैयारियां पूरी हो गयीं. कुलाधिपति के निर्देश के आलोक में नामांकन टेस्ट आयोजित कराने का निर्णय लिया गया. बताया कि पीपीयू शोध को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रीपीएचडी टेस्ट 25 विषयों में 803 सीटों पर कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक लिये जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ आवेदन 22 फरवरी तक लिये जायेंगे. परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की जायेगी. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए डेढ़ हजार रुपये लिये जायेंगे. आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के साथ-साथ सभी कोटि की महिला अभ्यर्थियों से एक हजार रुपये लिये जायेंगे. विलंब शुल्क के रूप में 500 रुपये लिये जायेंगे. कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि सबसे अधिक राजनीतिज्ञ विज्ञान में 74 सीटें हैं. इसके अतिरिक्त हिंदी में 70, लोक प्रशासन में पांच, रसायनशास्त्र में 66, अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान में 57-57, बॉटनी में 56, दर्शनशास्त्र में 48, इतिहास में 48, भौतिकी में 38, कॉमर्स में 25, जूलॉजी में 24, गणित में 16, इलेक्ट्रॉनिक्स में सात, एआइ एंड एएस में 15, भूगोल में 12, समाजशास्त्र में 20, गृह विज्ञान में 19, एलएसडब्ल्यू में पांच, अंग्रेजी में 72, संस्कृत में 22, उर्दू में 12, संगीत में दो, पाली में 15 व मैथिली में सात सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे.——-
ओएमआर शीट से होगी दो पेपरों की परीक्षा
माननीय कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि दो पेपर की बहुवैकल्पिक परीक्षा नेट की तर्ज पर ली जायेगी. परीक्षा में पीजी में सफल अभ्यर्थियों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके पहले पेपर में सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटना आदि से संबंधित प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में पीजी लेवल के प्रश्न होंगे. दोनों पेपर में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा. इसमें नियमानुसार साक्षात्कार व पीजी के अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है