बिहार बोर्ड : इंटर में स्पॉट नामांकन के लिए अब 22 तक करें आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर सत्र 2024-26 में स्पॉट नामांकन की तिथि 22 अगस्त तक विस्तारित कर दी गयी है.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर सत्र 2024-26 में स्पॉट नामांकन की तिथि 22 अगस्त तक विस्तारित कर दी गयी है. पहले 12 से 17 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी, उसे बढ़ा दिया गया है. छात्र ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जो खाली सीटें बची हैं, उसी पर नामांकन होना है. अब तक किसी कारणवश अगर किसी छात्र या छात्रा का नामांकन नहीं हुआ है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसइ, सीआइएससीइ समेत अन्य सभी बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी, जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वत: रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करा होगा, अन्यथा वे इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे.
वैसे शिक्षण संस्थान जहां तकनीकी या अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाइन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है