11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पटना जिले से 200 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर से एक लाख, 14 हजार, 385 सक्षमता पास शिक्षकों को अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर से एक लाख, 14 हजार, 385 सक्षमता पास शिक्षकों को अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसमें पटना जिले से 200 शिक्षक शामिल थे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजकमल ने बताया कि जिन शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्त पत्र नहीं मिला, उनको प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. सभी शिक्षकों का नियुक्ति पत्र प्रखंडों में भेज दिया गया है. पटना जिले से छह हजार शिक्षक सक्षमता परीक्षा-प्रथम में सफल हुए थे. अभी सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाणपत्र दिया गया है. इसके बाद एक फाइनल नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. विभाग स्तर पर शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक के कारण जो शिक्षक सक्षमता पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक हो गये हैं, वे वर्तमान में अपने विद्यालय में ही कार्यरत रहेंगे. फाइनल नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वर्तमान में स्कूल में वे फिर से ज्वाइन करेंगे.

नो फाउंड वाले शिक्षकों की आज से होगी काउंसेलिंग

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि अगस्त में हुई काउंसेलिंग में जिन सक्षमता पास शिक्षकों के मूल कागजातों का किसी कारणवश सत्यापन नहीं हो पाया था, उनकी काउंसेलिंग फिर से की जायेगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया 21 नवंबर से जिला निबंधन सह परामर्श, पटना में शुरू की जायेगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया 23 दिसंबर तक चलेगी. जिले में 600 शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पायी थी. 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाली काउंसेलिंग में प्रति दिन 200 शिक्षकों के मूल कागजात की जांच की जायेगी. इससे संबंधित सूचना शिक्षकों को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें