संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वार अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत चलाये जा रहे नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल और शिक्षा मंत्रालय के बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (पूर्वी क्षेत्र) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए था. सत्र के दौरान ओएसडी बिहार अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की. ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ रश्मि अखौरी ने छात्रों को कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से वर्णन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋषिकेश रंजन और डॉ डिम्पल कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अफरोज अशर्फी ने किया. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा डॉ खालिद अहमद और डॉ रेणु चौधरी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है