122 अग्निशमन वाहनों के खरीद की मंजूरी
गृह विभाग ने राजधानी पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए 122 छोटे-बड़े अग्निशमन वाहनों की खरीद की मंजूरी दे दी है.
संवाददाता, पटना गृह विभाग ने राजधानी पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए 122 छोटे-बड़े अग्निशमन वाहनों की खरीद की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और सीढ़ियों की भी खरीद की जायेगी. वाहनों की खरीद पर 78 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा के पत्र के आलोक में गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति दी है. इसके अंतर्गत पांच हजार लीटर वाले 20 और ढाई हजार लीटर वाले 40 अग्निशमन वाहनों की खरीद की जायेगी. तीन हजार लीटर वाले नौ मल्टी पर्पस फायर टेंडर और दो हजार लीटर वाले 20 छोटे फोम टेंडर की भी खरीद की जानी है. इसके अलावा अगलगी की सूचना पर त्वरित रवानगी के लिए 28 मल्टी यूटिलिटी क्विक रिस्पांस वाहन भी खरीदे जायेंगे. बड़े अग्निशमन वाहन की अनुमानित दर 60 हजार जबकि छोटे अग्निशमन वाहन की अनुमानित दर करीब 50 लाख रुपये होगी. इसके अलावा 62 मीटर ऊंचाई वाले एक अदद हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सह टर्न टेबल एरियल लैडर की खरीद की भी स्वीकृति विभाग से मिली है. इसकी कीमत करीब 12.95 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अगलगी में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए दो रेस्क्यू टेंडर, दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और एक टेबल सीढ़ी की भी खरीद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है