नालों की सफाई के लिए 2.19 करोड़ की दो रोबोट मशीनों की खरीद को मंजूरी

Patna News : पर्व-त्योहार में शहर में सफाई चकाचक रखने के लिए पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में छठ तक 10-10 अतिरिक्त मजदूर काम करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 12:59 AM

संवाददाता, पटना

पर्व-त्योहार में शहर में सफाई चकाचक रखने के लिए पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में छठ तक 10-10 अतिरिक्त मजदूर काम करेंगे. दीपावली तक विभिन्न चौक-चौराहे पर 20 हाइमास्ट लाइट लगेंगी. नाले की सफाई के लिए 2.19 करोड़ से दो रोबोट मशीन की खरीदारी होगी. दशहरा में आर्य कुमार रोड स्थित निगम की खाली जमीन को झूला, खान-पान स्टॉल आदि लगाने के लिए किराये पर दिया जायेगा. मौर्यालोक में सभी भवनों में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था होगी. निगम की सशक्त स्थायी समिति की 12वीं साधारण बैठक में यह निर्णय लिया गया. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार व विनोद कुमार सहित अन्य सदस्य, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर व निगम के अन्य अधिकारी मौजद थे. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सभी वार्डों में जलापूर्ति योजना का विस्तार होगा. इसके तहत डीआइ या जीआइ पाइप लगाया जायेगा. बुडको से प्राप्त मोटर पंपों को चलाने के लिए 14 ऑपरेटर रखे जायेंगे. इसके अलावा जलापूर्ति शाखा में कार्यरत 26 संविदा पंप श्रमिकों की सेवा अवधि विस्तार की गयी. गीला व सूखा कचरे के निष्पादन के लिए 27 करोड़ की कंप्रेस्ड बायो गैस स्थापित होगी. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार से लिंक मिलने पर नागरिकों और सफाई मित्रों से ऑनलाइन फीडबैक अपलोड किया जायेगा. 10 ट्रक माउंटेड स्वीपिंग मशीन छह रोड स्वीपिंग मशीन का मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी का समय बढ़ाया गया है. तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण वार्ड संख्या 62, 34, 68 व 22 में हाइयील्ड बोरिंग स्थापित करने पर निर्णय नहीं लिया गया. दो करोड़ से तीन गोशालाएं बनेंगी

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शहर में खटाल बना कर अतिक्रमण किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए तीन जगहों राजेंद्र नगर, दीघा व ट्रांसपोर्ट नगर में दो करोड़ 57 हजार 241 रुपये से गोशाला का निर्माण होगा. इनमें खटालों से गायों को पकड़ कर रखा जायेगा. मछुआ टोली, नाला रोड पेट्रोल पंप के सामने, वैशाली गोलंबर स्थित बांकीपुर अंचल कार्यालय के पास आंबेडकर भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सफाई में लगे सभी वाहनों की गड़बड़ी होने पर मरम्मत वर्कशॉप में करानी है. शहर में बने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल लोग नि:शुल्क करेंगे. वहीं शहर में दो पिंक टॉयलेट वाहन भ्रमण करेंेगे. निगम के सभी अंचलों में एक-एक वाहन मिलेंगे. निगमकर्मियों को ड्रेस के लिए अगले माह 2800 रुपये मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version