13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने दरभंगा में एनएच-527इ के रखरखाव के लिए दी मंजूरी

दरभंगा जिले में सड़कों को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने एनएच-527इ को करीब 27.85 किमी लंबाई में रखरखाव के लिए तकनीकी और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.

संंवाददाता, पटना दरभंगा जिले में सड़कों को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने एनएच-527इ को करीब 27.85 किमी लंबाई में रखरखाव के लिए तकनीकी और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. यह रखरखाव संबंधित काम दरभंगा मुख्यालय के हजमा चौक से दरभंगा में बहेरी स्थित कुम्हिया चौक तक किया जाएगा. इस सड़क के नवीनीकरण से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा. साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा. इससे समस्तीपुर के रोसड़ा से दरभंगा की यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी. इसके लिए उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा जिले में सड़क रखरखाव के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति से राज्यवासियों को खासा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने राज्य द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए परियोजना को मंजूरी दी. केंद्र को भेजी गयी थी अधियाचना इस परियोजना को पूरा करने के लिए दो करोड़ नवासी लाख पचहत्तर हजार आठ सौ सड़सठ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस एनएच के रखरखाव के लिए अधियाचना केंद्र सरकार को भेजी गई थी. इसका संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है.इस परियोजना के तहत, सड़क के गड्ढों को भरने और पैच मरम्मत के माध्यम से सड़क के रखरखाव को बेहतर किया जाएगा. साथ ही परियोजना के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार भी किया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत रेट्रो-रिफ्लेक्टराइज्ड यातायात संकेत, सड़क पर चिह्न अंकित करने सहित अन्य काम भी किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें