13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने को मिली मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय दर्जा की राह हुई आसान

Darbhanga Airport: राज्य सरकार ने नये सिविल एन्क्लेव के लिए 54 एकड़ और रनवे का विस्तार कर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी स्थापित करने (CAT-1) के लिए 24 एकड़ भूमि के भू-अर्जन की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली है. इसके बाद यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो जाएगा.

Darbhanga Airport: पटना. दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां रनवे की लंबाई बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. अब दरभंगा एयरपोर्ट का रनवे 12 हजार फुट लंबा होगा. इसके साथ ही यह एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बिहार सरकार से 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की है. राज्यसभा सांसद संजय झा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण 6 से 8 माह के अंदर पूरी हो जाएगी. राज्य सरकार ने नये सिविल एन्क्लेव के लिए 54 एकड़ और रनवे का विस्तार कर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी स्थापित करने (CAT-1) के लिए 24 एकड़ भूमि के भू-अर्जन की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली है. इसके बाद यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो जाएगा.

राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद

दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने की मंजूरी मिलने पर संजय झा ने कहा, ” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरू से इच्छा रही है कि दरभंगा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने. दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर, 2020 को उड़ान सेवा शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री ने 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विकास तथा इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (कार्गो सहित) के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था. उन्होंने कई बार कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है.

Hajipur 1
दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने को मिली मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय दर्जा की राह हुई आसान 2

इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से होगा फायदा

संजय झा ने कहा कि उन्होंने खुद 21 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जी को सौंपे ज्ञापन में भी विस्तार से बताया था कि दरभंगा एयरपोर्ट नेपाल सीमा से बहुत दूर नहीं है. वहां रनवे का विस्तार करते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा. इससे उत्तर बिहार के लोगों के लिए विदेश आवागमन सुगम होगा, क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों तथा बिजनेस ट्रेवलर्स की संख्या बढ़ेगी. साथ ही, उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी योजना

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू दूरगामी ‘उड़ान योजना’ ने हवाई यात्रा को सुलभ बनाकर देशभर में कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई प्रदान की है और छोटे शहरों को भी विकास एवं पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ दिया है. वर्ष 2014 में देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 थी, जो 2024 में बढ़कर 157 हो चुकी है. ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू हुआ दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है. यह बिहार के 14 जिलों की 6 करोड़ आबादी को हवाई संपर्कता प्रदान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें