19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एपीडा कार्यालय, शहद अनुसंधान व टेस्टिंग लैब की मंजूरी

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बिहार को कई सौंगातें दी हैं. कृषि भवन नयी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय संग हुई बैठक में कई नयी योजनाओं को मंजूरी दी गयी.

– केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार कृषि मंत्री मंगल पांडेय संग हुई बैठक में दी गयी स्वीकृति संवादाता, पटना केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बिहार को कई सौंगातें दी हैं. कृषि भवन नयी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय संग हुई बैठक में कई नयी योजनाओं को मंजूरी दी गयी. इस दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में इस वित्तीय वर्ष के लिए कुल 45 करोड़ रुपये दूसरी किस्त के लिए जारी किये गये. कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अध्यक्ष ने कृषि भवन, मीठापुर, पटना में एपीडा का कार्यालय खोलने पर सहमति दी. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर में शहद के अनुसंधान तथा टेस्टिंग लैब की मंजूरी दी गयी. डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 10 करोड़ रुपये और गेहूं के 5,000 क्विंटल आधार बीज उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गयी. मखाना तथा मक्का अनुसंधान केंद्र के सुदृढ़ीकरण का निर्देश महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग भारत सरकार को दिया गया. मखाना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एचएस कोड अलग किये जाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान श्री चौहान ने बिहार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. बिहार दौरे पर 23 अगस्त को आये केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने बिहार की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने ये मांगें भी रखीं मौके पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने ई-नाम में 100 करोड़ रुपये देने, बागवानी विकास मिशन में राशि दोगुना करने का अनुरोध किया. यांत्रिकरण योजना में 50 करोड़ और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा कृषोन्नति योजना में 200 करोड़ रुपये की मांग की. इस पर सकारात्मक विचार करने का केंद्रीय कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया. कृषि सचिव ने योजनाओं को किया प्रस्तुत बिहार कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने बिहार की योजनाओं को केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया. मौके पर केंद्रीय सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग डॉ हिमांशु पाठक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अपर सचिव-सह-वित्तीय सलाहकार संजीव कुमार, अपर सचिव शुभ्रा ठाकुर, संयुक्त सचिव यांत्रिकरण एस रूक्मणी, संयुक्त सचिव योगिता राणा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सलाहकारमनोज गुप्ता, डिजिटल क्रॉप सर्वे की सलाहकार रूचिका गुप्ता मौजूद थे. बिहार सरकार की ओर से प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम डॉ॰ आलोक रंजन घोष, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के नोडल पदाधिकारी समीर कुमार, कृषोन्नति के वरीय नोडल पदाधिकारी मो. इस्माइल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें