17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का आसमान हुआ धुआं-धुआं, कई जिलों की हवा हुई दोगुनी जहरीली, इन बातों का रखें ध्यान

AQI in Bihar: पटना में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. अस्थमा के रोगियों को छोड़ दे, स्वस्थ्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं हो रही है.

AQI in Bihar : पटना. पटना समेत पूरे बिहार में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. इस आतिशबाजी की वजह से बिहार की हवा काफी दूषित हो गई है. बिहार में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. पटना में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. अस्थमा के रोगियों को छोड़ दे, स्वस्थ्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं हो रही है. आतिशबाजी की वजह से दीपावली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स उछाल आया है.

देर शाम से ही हवा होनेलगी जहरीली

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी का असर शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला. कल शाम से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आया. राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा और तारामंडल के क्षेत्र में शाम को ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के पार हो चुका था. वहीं पटना के राजा बाजार में भी रात 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 तक पहुंच गया. स्केल वायु गुणवत्ता स्तरों को चार क्लास में बांटता है.

AQI स्केल

  • AQI 0-50 को ‘अच्छा’
  • 51-100 को ‘संतोषजनक’
  • 101-200 को ‘मध्यम’
  • 201-300 को ‘खराब’
  • 301-400 को ‘बहुत खराब’
  • 401-500 को ‘गंभीर’

सुबह छह बजे का आंकड़ा

हाजीपुर- 304
अररिया- 274
पटना- 267
पूर्णिया- 265
सासाराम- 265
भागलपुर- 255
बेगूसगू राय- 237
बेतिया- 220
मुजफ्फरपुर- 220
सीवान- 217
किशनगंज-216
गया- 192
बिहार शरीफ- 191
छपरा- 178
कटिहार- 171
बक्सर- 170
मोतिहारी- 136
औरंगाबाद- 115
आरा- 73

मास्क लगाकर ही घर से निकलें

प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें. ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके. ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

सतर्क रहें अस्थमा के रोगी

डॉक्टर का कहना है कि राजधानी पटना में वायु प्रदूषित हो गई है. खासकर अस्थमा और सांस के बीमारी वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे लोगों को फिलहाल मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर ज्यादा बढ़ने से लोगों को आंख में भी जलन होता है. लोगों को जब भी ऐसा अनुभव हो लोग बाहर से घर आने पर पानी से आंख को धोएं काफी फायदा होगा राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें