Loading election data...

मौसम की तरह तीन दिन पहले ही मिलेगी प्रदूषण की एक्यूआइ रिपोर्ट

प्रदेश में शहरों के वायु प्रदूषण को मॉनीटर करने के लिए बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नयी तकनीक विकसित करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 12:25 AM

संवाददाता, पटना प्रदेश में शहरों के वायु प्रदूषण को मॉनीटर करने के लिए बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नयी तकनीक विकसित करने जा रहा है. इस तकनीक के जरिये प्रदेश के सभी 38 शहरों की तीन दिन पहले की वायु प्रदूषण की एक्यूआइ रिपोर्ट की जानकारी मिल जायेगी. इसमें शहर के अलग-अलग इलाकों के एक्यूआइ डेटा का अध्ययन किया जा सकेगा. इस तकनीक को भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आइएमडी व बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है, जिसपर करीब एक साल से अध्ययन किया जा रहा है. फिलहाल इस मॉडल के इमीशन इन्वेंट्री का काम चालू है. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में एक्यूआइ मॉनीटर कर रहे सफर मॉडल के तहत इस तकनीक को विकसित किया जा रहा है. इसमें शहर में गर्मी, ठंड व बारिश के मौसम में होने वाली एक्यूआइ रिपोर्ट, शहर में चल रही गाड़ियों की संख्या, पिछले 10 सालों की वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट दी जायेगी. जिसे आमलोगों के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. फिलहाल पुराने डाटा को तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version