13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन लगता रहा जाम, यात्री परेशान

आरा: पहले निकलने की होड़ में छोटे वाहनों के आरे-तिरछे खड़े होने होने के कारण आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन जाम रहा. आरा के धरहरा से सकड्डी, झलकुनगर, कोइलवर पुल, सकडडी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी चौक पर जाम में यात्रियों का बुरा हाल हो गया. पूरे दिन जाम का आलम रहा, जिससे वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

आरा: पहले निकलने की होड़ में छोटे वाहनों के आरे-तिरछे खड़े होने होने के कारण आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन जाम रहा. आरा के धरहरा से सकड्डी, झलकुनगर, कोइलवर पुल, सकडडी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी चौक पर जाम में यात्रियों का बुरा हाल हो गया. पूरे दिन जाम का आलम रहा, जिससे वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

पुलिस एक तरफ से जाम हटाती तो अपने को वीवीआइपी कहने वाले छोटे वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बीच में घुस जाते, जिससे यातायात दुरुस्त करने में लगे जवान को भारी परेशानी हुई. वहीं जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. जाम के कारण छोटे वाहन चालकों को धरहरा से जमीरा-चांदी-कोइलवर के रास्ते आगे भेजा गया, लेकिन पहले निकलने की होड़ में इस पथ पर भी जाम हो गया. इसके बाद कोइलवर व चांदी पुलिस लाइन से वाहनों को आगे भेजा. इधर सकड्डी, नासरीगंज व कोइलवर-छपरा हाइवे पर सहार से लेकर छपरा तक ट्रकों की कतार लगी रहीं. ट्रक 48 घंटे से लगातार एक जगह से टस से मस तक नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें