14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : गणतंत्र दिवस परेड में चयन के लिए बिहार-झारखंड के 250 एनएसएस स्वयंसेवकों की मेजबानी करेगा मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय

मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय 14 व 15 सितंबर को बिहार-झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित करीब 250 एनएसएस कार्यकर्ताओं की मेजबानी करेगा

संवाददाता, पटना मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय 14 व 15 सितंबर को बिहार-झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित करीब 250 एनएसएस कार्यकर्ताओं की मेजबानी करेगा, जो एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का हिस्सा होंगे. यह घोषणा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के समापन समारोह में बतौर अपने अध्यक्षीय संबोधन में की. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पटना यूनिवर्सिटी के प्रो अतुल आदित्य पांडे, मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार व बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित थे. अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी में वे लंबे समय तक एनएसएस के समन्वयक रहे और छात्रों के व्यक्तित्व विकास में इससे बेहतर कुछ और जरिया नहीं हो सकता. कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि यह कैंप सात सितंबर तक चला, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों व पटना में अधीनस्थ बीएड कॉलेजों से चयनित स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सात दिन चलने वाले इस कैंप में प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गयीं, जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामुदायिक सर्वे, प्रतिभा खोज, क्विज, फिल्म स्क्रीनिंग आदि प्रमुख हैं. एनएसएस सेल के समन्यवक डॉ निखिल आनंद गिरि ने बताया कि विगत आठ अगस्त को भी विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत परिसर में 300 पौधे लगाये थे. इस अवसर पर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया और उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ जमशेद आलम और धन्यवाद ज्ञापन मो नेयाजुद्दीन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें