Loading election data...

बिहार में इस साल दो नए NH पर शुरू होगा आवागमन, सीमांचल से पश्चिम बंगाल जाना हो जाएगा आसान

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो अररिया-गलगलिया और नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन एनएच पर इस वर्ष आवागमन शुरू हो जाएगा. दोनों सड़कों से होकर आवागमन शुरू होने से बिहार के कई जिलों से पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक का सीधा संपर्क हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 1:36 AM

बिहार के सीमांचल इलाके में इस वर्ष दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर आवागमन की सुविधा शुरू हो जाएगी. करीब 143 किमी लंबाई में नये बन रहे अररिया – गलगलिया और नरेनपुर – पूर्णिया फोरलेन एनएच पर इसी साल से आवागमन शुरू होगा. इन दोनों एनएच की अनुमानित लागत करीब तीन हजार पांच सौ चार (3504.37) करोड़ रुपये है. इन दोनों सड़कों से होकर आवागमन शुरू होने से बिहार के कई जिलों से पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक का सीधा संपर्क हो जाएगा. इसके अलावा अररिया – गलगलिया सड़क के समानांतर ही इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड का भी निर्माण हो रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

94 किमी लंबी होगी अररिया-गलगलिया फोरलेन

अररिया-गलगलिया फोरलेन एनएच का निर्माण दो पैकेज को मिलाकर करीब 94 किमी लंबाई में हो रहा है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को 10 जनवरी 2022 को दी गई थी. इसे पूरा करने की समय सीमा नौ जनवरी 2024 है, लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण की समस्या सुलझ चुकी है. साथ ही मुआवजे का भुगतान जिला प्रशासन कर रहा है. कार्य की प्रगति से इसी साल इस सड़क पर आवागमन शुरू होने की संभावना है.

अररिया-गलगलिया का दो पैकेज में हो रहा निर्माण

अररिया-गलगलिया के पहले पैकेज में गलगलिया से बहादुरगंज तक करीब 800.23 करोड़ की लागत से करीब 49 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बन रही है. वहीं दूसरे पैकेज में बहादुरगंज से अररिया तक करीब 799.14 करोड़ की लागत से करीब 45 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बन रही है.

Also Read: पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बनने से बदल जाएगी बिहार की किस्मत, इन शहरों से होकर गुजरेगी सड़क

नरेनपुर-पूर्णिया एनएच

नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन एनएच का निर्माण करीब 49 किमी लंबाई में करीब 1905 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी 18 मार्च 2021 को मेसर्स अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड को दी गई थी. इस सड़क में जमीन सहित अन्य कोई समस्या नहीं है. इस सड़क का निर्माण 30 जून 2023 को पूरा होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version