Video: ‘अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा…’ गिरिराज सिंह की यात्रा में भाजपा सांसद का पूरा फरमान सुनिए…

Bihar News: अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गिरिराज सिंह की यात्रा में ऐसा बयान दिया है जो विवाद का विषय बना हुआ है. जानिए क्या बोले सांसद...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 22, 2024 12:06 PM

Bihar News: अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का यह वीडियो है जिसमें भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रदीप सिंह ने हुंकार भरी और कई ऐसी बातें भी बोल गए जिससे सांसद विवाद में घिर गए हैं. सांसद प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में यह तक कह दिया कि वो लोगों को कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा.

अररिया सांसद का बयान, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अररिया सांसद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘ कोई बोलता है गर्व से कहो हम मुसलमान हैं तो हमें हिंदू कहने में क्या शर्म है? हम सबको कहते हैं इलेक्शन में भी कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. जब बेटा-बेटी का ब्याह करना होगा तो परिवार, जात, खानदान खोज लिजिएगा. आज देश की रक्षा कौन करेगा? आप ही बताइए…

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/O84a1J_BFiycyN5y.mp4

ALSO READ: ‘हां भारत हमारे बाप का है…यह सीमांचल नहीं मिथिलांचल है’, गिरिराज सिंह मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज में गरजे

गिरिराज सिंह की जमकर की तारीफ

बता दें कि गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा अररिया जिले में भ्रमण करके किशनगंज पहुंची है. इस दौरान अररिया के सांसद प्रदीप सिंह भी यात्रा में साथ रहे. सभा को संबोधित करते स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि देश का कोई भी नेता जो हिम्मत नहीं दिखा सका, भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से वो साहस व पराक्रम दिखाया. इसके लिये तहेदिल से बधाई के पात्र हैं.

गिरिराज सिंह को हिंदुओं के हृदय का सम्राट बताया

अररिया सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को हिंदुओं के हृदय का सम्राट बताया. उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के नाम से ही विरोधियों को मिर्ची लगी हुई है. आज हमें वो अवसर प्राप्त हुआ है, जब हम गर्व से ये कह सकें कि हम हिंदू हैं. उन्होंने देश को तरक्की को नित नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तमाम हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version