Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा बिहार के भागलपुर जिले से शुरू होकर सीमांचल के जिलों में भ्रमण करते हुए किशनगंज जाकर संपन्न तो हो गयी लेकिन इस यात्रा के दौरान अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के दिए एक बयान से खासकर अररिया में उबाल दिखा है. सांसद ने ‘अररिया में रहना है तो हिंदु बनना होगा…’ का संदेश दिया तो इसका विरोध भी कई लोग कर रहे हैं. बुधवार को सांसद के विरोध में लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गयी और विरोध प्रदर्शन ने पुलिस के भी पसीने छुड़ा दिए.
अररिया की सड़कों पर बवाल
हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर एक वर्ग के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन अररिया जीरो माइल से निकलकर जिले के हृदयस्थली चांदनी चौक पर पहुंची. लोगों ने अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ नारा लगाये. वहीं हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान चौक-चौराहे पर लगाए गए होर्डिंग बैनर-पोस्टर को फाड़कर आग के हवाले किया. यह भीड़ उग्र होती गयी और चांदनी चौक पर करीब आधे घंटे रूककर काली मंदिर से गुजरकर गौढ़ी चौक पहुंची. सांसद के खिलाफ नारेबारी की गयी और टायर जलाकर विरोध जताया.
ALSO READ: बिहार में पलटने से बची ट्रेन, पटरी पर रची गयी थी साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…
एएसपी ने माइक के जरिए समझाया
जब अररिया की सड़कों पर बवाल काटने की सूचना पुलिस को मिली तो एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कई थाना के थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया. माइक के जरिए एएसपी ने लोगों को कहा कि वो तो बाहरी हैं. पटना के निवासी हैं और वहीं चले जाएंगे पर यहां तो आप सबों को रहना है. जाम लगने से जिन्हें दिक्कत हो रही है वो आपके ही अपने हैं. उन्हें तकलीफ मत दिजिए. हमें पता है आप आहत हैं. मेरा काम दोनों को सुरक्षित करना है.
शहर में लगे बैनर-पोस्टरों को फाड़ा
वहीं भीड़ को समझाना मुश्किल लगा तो विशेष समुदाय के युवा नेता व अन्य वरिष्ठ लोगों को बुलाकर काफी मशक्कत से पुलिस ने भीड़ को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने शहर में लगे हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बैनर पोस्टर को फाड़ दिया और आगजनी की.
क्या है सांसद का विवादित बयान?
दरअसल, गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि वो चुनाव के समय भी कहते हैं कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. जब वो गर्व से कहते हैं कि हम मुसलमान हैं तो हमें कहने में कैसा शर्म? जाति आप बेटी-बेटा का रिश्ता करने के समय में देखते रहिएगा. सांसद के बयान का यह वीडियो काफी वायरल हुआ है.