Patna News: श्रीअरविंद महिला कॉलेज में शुक्रवार को 65वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज कैंपस में ‘महर्षि श्रीअरविंद घोष’ की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. प्रतिमा का अनावरण कर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘महर्षि श्रीअरविंद घोष का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है. एक स्वतंत्रता सेनानी से लेकर एक आध्यात्मिक गुरु तक, उनका जीवन हर आयाम उत्कृष्टता का उदाहरण है. वह दर्शन और आध्यात्मिक विचारों के विश्व धरोहर हैं’.
राज्यपाल ने कहा कि जिनके नाम पर यह कॉलेज है, उनके प्रति मेरे मन में अपार आस्था है और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं यहां आज मौजूद हूं. उन्होंने वहां मौजूद छात्राओं और शिक्षकों से श्रीअरविंद की जीवनी पढ़ने का संकल्प दिलाया और कहा कि आने वाला समय हमारा है. शिक्षकों का विशेष दायित्व है कि वे छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करें.
महर्षि श्रीअरविंद शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अक्सर कहा करते थे- ‘शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी प्राप्त करना नहीं, बल्कि मनुष्य के संपूर्ण विकास के लिए होना चाहिए’. उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाना नहीं, बल्कि आत्मा की पूर्णता की खोज करना भी है. समारोह की अध्यक्षता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने की, जबकि संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शिवनारायण सिंह ने किया.
श्रीअरविंदो का शिक्षा-दर्शन सभी छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी
मौके पर प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि हमारे कॉलेज में महर्षि अरविंदो के शिक्षा-दर्शन को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को शिक्षा दी जाती है. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि आज की शिक्षा से दर्शन और अध्यात्म खत्म होता जा रहा है, इसलिए श्रीअरविंदो का शिक्षा-दर्शन फिर से हमें मूल्यों की ओर लौटने का संदेश देगा. पाटलिपुत्र विवि के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि प्रत्येक दार्शनिक अंततः एक शिक्षाविद और समाज का पथ प्रदर्शक होता है. समारोह में फर्स्ट लेडी ऑफ बिहार अनघा आर्लेकर, ममता मेहरोत्रा, उषा विद्यार्थी, प्रति कुलपति डॉ गणेश महतो, कुलसचिव डॉ एनके झा, सहित बड़ी संख्या में विवि और विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद रहे.
छात्रा ने गवर्नर को भेंट की उनकी स्केच
कॉलेज में राज्यपाल आर्लेकर के आने पर एनसीसी की छात्राओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही प्राचार्या, वीसी और राज्य सूचना आयुक्त ने कॉलेज परिसर में महर्षि श्रीअरविंद घोष की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा कैंपस में एक हर्बल गार्डन का भी उद्घाटन हुआ. मुख्य मंच पर कॉलेज न्यूज बुलेटिन का विमोचन किया गया जिसका संपादन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शिवनारायण ने किया है. अतिथियों के स्वागत में संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाया. वहीं पॉलिटिकल साइंस बीए पार्ट वन की छात्रा आंचल कुमारी ने खुद से बनाया राज्यपाल की पेंटिंग उन्हें भेंट स्वरूप दी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: 2 लाख देकर खरीदी IPS अफसर की वर्दी, पहनकर घूम रहा था तभी पहुंच गई पुलिस, फिर…
सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मानित
इस अवसर पर वहां मौजूद सेवानिवृत्त टीचर्स और प्राचार्या को प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर और कुलपति प्रो आरके सिंह की ओर से सम्मानित किया गया. इनमें डॉ पूनम चौधरी, प्रो उषा झा, प्रो सीता सिन्हा, प्रो रीता दास समेत कई शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई. वहीं 60 छात्राओं को प्रो उषा सिंह मेमोरियल स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. छात्राओं को सर्टिफिकेट और पांच हजार रुपये का चेक दिया गया.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात