स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही मनमानी , एक अक्तूबर को राजद करेगा आंदोलन : जगदानंद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ राजद पूरे राज्यभर के प्रखंड मुख्यालयों पर एक अक्टूबर को आंदोलन करेगा.
स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही मनमानी , एक अक्तूबर को राजद करेगा आंदोलन : जगदानंद
– सरकार स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोके
संवाददाता,पटनाराजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ राजद पूरे राज्यभर के प्रखंड मुख्यालयों पर एक अक्टूबर को आंदोलन करेगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के संकल्प को पूरा किया जायेगा. उन्होंने यह बात बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही है. जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद यह मांग करता है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए. थर्ड पार्टी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए, ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता और इसकी खामियों को समझा जा सके. उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि जनता की कठिनाइयों को लेकर सड़क से सदन तक इसका विरोध करे, ताकि जनता को राहत दिलायी जा सके.
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है