ट्रैफिक थानेदारों के बीच बंटा क्षेत्र, शेयर करेंगे जाम का अपडेट

सड़क हादसा और जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक एसपी ने थानेदारों के बीच क्षेत्राधिकार बांटा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:15 AM

संबंधित इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों के नंबर जारी

संवाददाता, पटना

सड़क हादसा और जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक एसपी ने थानेदारों के बीच क्षेत्राधिकार बांटा गया है. ट्रैफिक विभाग की ओर से लोगों की सहायता के लिए संबंधित इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों के नंबर जारी किये गये हैं, जिस पर फोन कर लोग अपनी परेशानी बता सकते हैं. बाइपास थानेदार के अंदर पटना सिटी, न्यू बाइपास, गांधी सेतु, सिपारा, मीठापुर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बैरिया बस स्टैंड का इलाका बाइपास यातायात थाना क्षेत्र में होगा. ये इलाके थानेदार मुकेश कुमार के अंडर में है. लोग परेशानी इस नंबर पर 9431820412 बता सकते हैं. वहीं सगुना मोड़ थाने के अंदर डीपीएस मोड़, लोहिया नगर जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़(बेली रोड), सगुना मोड़, दानापुर स्टेशन, शिवाला चौक, शहीद चौक, फुलवारी शरीफ, खगौल (लख) का इलाका सगुना मोड़ यातायात थाना क्षेत्र में आयेगा. इस इलाके की जानकारी थानेदार सुमन प्रसाद सिंह के मोबाइल नंबर 9661925120 पर दे सकते हैं. इसके अलावा गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंदर एनआइटी मोड़, दिनकर गोलंबर, हड़ताली चौक, तपस्या मोड़, साईं मंदिर मोड़ (पाटलीपुत्र), अटल पथ, पाटलीपुत्र गोलंबर, सीएम आवास, आइपीएस मेस मोड़, चिड़ियाखाना गेट नं-01, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, अनीसाबाद गोलंबर, डुमरा चौकी, अशियाना मोड़, कुर्जी मोड़, राजापुर पुल, जेपी सेतु का इलाका गांधी मैदान परिवहन थाना के क्षेत्राधिकार में होगा. इस इलाके की सूचना थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान के मोबाइल नंबर 9431822119 पर दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version