आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के पद की ली शपथ
आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को राजभवन के राजेंद्र मंडप में बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ ली. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलायी.
हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने नये राज्यपाल को शपथ दिलायी संवाददाता,पटना आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को राजभवन के राजेंद्र मंडप में बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ ली. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलायी. खान ने भारत की स्वतंत्रता के बाद बिहार के 42 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल ने हिंदी में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री मंगल पांडेय व शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित अन्य मंत्री, बिहार विधानमंडल के अनेक सदस्यगण, बिहार सरकार के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण, राज्यपाल के परिजन तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है