हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार दो भाइयों से की लूटपाट
पटना-गया स्टेट हाइवे-1 स्थित धनरूआ थाना के वीर दरधा पुल के पास शुक्रवार की रात चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार दो भाइयों के साथ लूटपाट की
मसौढ़ी. पटना-गया स्टेट हाइवे-1 स्थित धनरूआ थाना के वीर दरधा पुल के पास शुक्रवार की रात चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार दो भाइयों के साथ लूटपाट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने इस दौरान दोनों भाइयों के पास से सोने की चेन, अंगूठी, पर्स और मोबाइल के साथ 2800 रुपये छीन लिया. मिली जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के बुलाकी विगहा गांव निवासी आशीष रंजन अपने भाई सुजीत रंजन के साथ एक कार से शुक्रवार को पटना गया था और शाम में लौट रहा था. बताया जाता है कि उसकी कार जैसे ही वीर स्थित दरधा पुल के पास पहुंची तभी कार का एक पहिया अचानक ब्लास्ट कर गया. दोनों भाई इस दौरान सुनसान इलाके में काफी देर तक मदद के लिए खड़े रहे लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी. बाद में वे दोनों कार को ढकेल कर पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ले जाने लगे. आरोप है कि इसी दौरान चार-पांच की संख्या में उक्त सभी बदमाश वहां आ धमके और हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट की. बाद में घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया. वह मोबाइल आशीष रंजन का था जिसे बदमाशों ने पास स्थित झाड़ी में फेंक दिया था. हालांकि उसके भाई सुजीत रंजन का मोबाइल बरामद नहीं हो सका था. फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी. इस संबंध में पीड़ित आशीष रंजन के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है