मुंगेर में 10 कट्टे के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, हथियार खरीद कर ले जा रहे थे बंगाल

एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर से छह लोगों को हिरासत में लिया जिनके पास से 10 कट्टे और 1.20 लाख रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल एवं पिकअप वैन भी जब्त किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 10:59 PM

मुंगेर पुलिस ने शनिवार की रात राष्ट्रीय उच्च पथ- 80 डकरानाला पुल के समीप छह हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 10 कट्टे व 1.20 लाख रुपये बरामद किये गये हैं, जबकि एक पिकअप वैन, एक बाइक एवं छह मोबाइल जब्त किये गये हैं. जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उनमें तीन पश्चिम बंगाल और तीन मुंगेर के रहनेवाले हैं.

10 कट्टे और 1.20 लाख रुपये बरामद

एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि शनिवार की रात मुंगेर पुलिस को सूचना मिली कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के एनएच-80 पर डकरा नाला के समीप सुनसान इलाके में बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-बिक्री होने वाली है. ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर से छह लोगों को हिरासत में लिया जिनके पास से 10 कट्टे और 1.20 लाख रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल एवं पिकअप वैन भी जब्त किये हैं. खाली पिकअप से हथियारों को पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी थी, ताकि पुलिस खाली देख उसकी जांच न करे.

इन हथियार तस्करों को किया गया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जिन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें तीन पश्चिम बंगाल और तीन मुंगेर के रहनेवाले हैं. मुंगेर जिले के शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के गोबड्डा निवसी विक्की कुमार दास, पंकज कुमार दास एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी रामदुलार मंडल तथा पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के ब्रहमण निवासी मो. ईशा शेख, रामपुर निवासी मो. मनेरूल हक एवं बस्टोनया नगर थाना क्षेत्र के दौनापुर निवासी मो. अनिककुल शेख शामिल हैं.

मिर्जापुर बरदह गांव से खरीदा गया था हथियार

एसपी ने बताया विक्की, पंकज व रामदुलार हथियार सप्लाइ देना वाला था. इसके बुलावे पर पश्चिम बंगाल से खाली पिकअप वैन लेकर तीनों तस्कर पहले गोबड्डा पहुंचे, जहां से सभी लोग मुंगेर के लिए रवाना हुए. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह से हथियार खरीदा गया. डकरानाला के समीप कट्टे की डिलिवरी की गयी. पिस्टल की डिलिवरी भी होने वाली थी, लेकिन तभी पुलिस ने छापेमारी की. इस कारण पिस्टल की डिलिवरी नहीं हो पायी. क्योंकि, पिस्टल की डिलिवरी होने पर ही पैसों का भुगतान किया जाता. हथियार जहां से खरीदा गया था उसकी भी पहचान हो गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version