20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, अग्निवीरों को लेकर जानें क्या कहा

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव इन दिनों कटिहार में महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए कैंप कर रहे हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अग्निवीरों की तुलना हिजड़ों से कर दी.

बिहार में नेताओं द्वारा बेलगाम विवादित बयान देने का सिलिसिला थम नहीं रहा है. बिहार के सहकारिता मंत्री व राजद नेता सुरेंद्र यादव ने अब भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है. सुरेन्द्र यादव ने अग्निवीरों को हिजड़ा करार दिया है. उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल बाद देश के नाम आएगी हिजड़ों की फौज, क्योंकि जितनी पुरानी सेना है वो रिटायर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब ये साढ़े 4 साल में अग्निवीर बनने वाले बहाल होंगे तब इनकी फौजी वाली ट्रेनिंग भी पूरी नहीं होगी. ये क्या कर लेंगे.

हिजड़ों से की अग्निवीरों की तुलना

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव इन दिनों कटिहार में महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए कैंप कर रहे हैं. इसी दौरान गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने रैली के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला और इसी बीच उन्होंने अगनिवीरों की तुलना भी हिजड़ों से कर दी. साथ ही इस प्रस्ताव को लाने वाले को फांसी दें की बात कह दी.

रिटायर फौजी से कौन करेगा शादी

सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब अग्निवीर वाले सब रिटायर होकर आएंगे तो उनके शादी-ब्याह के लिए लोग आयेगा. जब पूछा जाएगा क्या काम करते हो तो जवाब मिलेगा कि रिटायर फौजी हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी का ब्याह करने के लिए आया आदमी भाग जायेगा. गाड़ी से आय़ा होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा.

Also Read: पटना पहुंचे TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान, बोले- तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सभी गुण

अग्निवीर का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ाओ

मीडियाकर्मियों ने जब हिजड़ा शब्द पर आपत्ति जतायी तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है. हमारी सेना से विश्व की सेना लड़ने से डरती है. लेकिन साढ़े चार साल में कौन सी सेना तैयार होगी. हम सही कह रहे हैं. अग्निवीर का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें