ट्रेन में सेना के जवान का बैग चोरी
मुंगेर के मुफस्सिल बेनीगिरी के रहने वाले सेना के जवान निवास धवन का बैग बदमाशों ने गाड़ी संख्या 09447 से चुरा लिया.
संवाददाता, पटना मुंगेर के मुफस्सिल बेनीगिरी के रहने वाले सेना के जवान निवास धवन का बैग बदमाशों ने गाड़ी संख्या 09447 से चुरा लिया. वे छायापुरी रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरे. लेकिन उनका बैग अपनी जगह पर नहीं था. उस बैग में उनका दस हजार नकद, एटीएम कार्ड, सीएसडी ग्रॉसरी कार्ड व अन्य कागजात थे. इस संबंध में निवास धवन ने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. इसी प्रकार एक और सेना के जवान और हुगली के रहने वाले झंटू मंडल का मोबाइल फोन और मनी बैग को बदमाशों ने उनकी सीट से गायब कर दिया. यह घटना उनके साथ हिमगिरी एक्सप्रेस में घटित हुई. इस संबंध में उन्होंने हावड़ा पहुंचने पर वहां के रेल थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी, जहां से उनका आवेदन पटना जंक्शन जीआरपी पहुंचा और केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है. पर्स झपट्टा मार कर ले भागा बदमाश : पश्चिम बंगाल के 24 परगना की रहने वाली प्रियंका प्रसाद कोलकाता गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंची. उन्होंने अपने हैंड पर्स को हाथ में लपेट रखा था. एक बदमाश ने उनके हाथ से झपट्टा मार कर पर्स को छीन लिया और प्लेटफॉर्म पर उतर कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है