20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के रेडलाइट एरिया से 26 महिला समेत 32 लोग गिरफ्तार, देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाली गयी 11 युवती

Bihar News: बिहार के इस रेडलाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की तो 32 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. 11 युवतियों से जबरन देह धंधा कराया जा रहा था.

पूर्णिया के कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी करके 11 पीड़िताओं को देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाला. मामले में 6 पुरुष एवं 26 महिला समेत कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज करके अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है. जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले इस गिरोह का मुख्य सरगना ऋषभ साह और राजीव साह है जो नाबालिगों को भी जबरन इस धंधे में धकेलता था. पुलिस ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

11 पीड़िताओं को दलदल से बाहर निकाला

पुलिस ने 11 पीड़िताओं को सुरक्षित बाहर निकाला. इनसे जबरन देह-धंधा करवाया जा रहा था. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ऋषभ साह और राजीव साह इस धंधे का मुख्य अभियुक्त है जो बाहर से लाइ महिलाओं का पहचान पत्र जब्त कर लेता था. पुलिस को जब इस धंधे की सूचना मिली तो विशेष टीम गठित करके छापेमारी की गयी.

ALSO READ: प्रगति यात्रा: बांका में आज स्मार्ट विलेज का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मेडिकल कॉलेज समेत 175 योजनाओं की देंगे सौगात

01Pur 57 01022025 70 C701Bha114870838
प्रेस को संबोधित करते एसपी कार्तिकेय शर्मा

कार में युवतियों के साथ धराया सरगना

बताया गया कि एक कार को जब छापेमारी दल ने रूकने का इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा. इसे वाहन को रोक लिया गया तो अंदर दो पुरुष और दो युवती मिले. वाहन चालक ने अपना नाम ऋषभ साह और दूसरे ने राजीव साह बताया. युवती के बारे में पूछताछ की गयी तो जवाब संदेह से भरा मिला. जिसके बाद खुश्कीबाग एरिया की घेराबंदी कर छापामारी की गयी.

Whatsapp Image 2025 01 30 At 9.37.37 Pm 1
रेड लाइट एरिया में छापेमारी

26 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी तो यहां से 11 पीड़िताओं को मुक्त कराया गया. इनसे जबरन देह धंधा कराया जा रहा था. वहीं पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 26 महिला एवं 6 पुरुष समेत कुल 32 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया.

01Pur 58 01022025 70 C701Bha114870838
मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस

रेडलाइट एरिया में जबरन धकेली जाती हैं लड़कियां

बता दें कि पूर्व में कई शिकायतें सामने आ चुकी है कि नाबालिग लड़कियों व कई युवतियों को जबरन रेडलाइट एरिया लाकर बेचा जाता है. उनसे जबरन देह-धंधा कराया जाता है. मामले ऐसे भी आए जिसमें युवती भागकर पुलिस के पास पहुंची और जिस्म के इस धंधे की हकीकत पुलिस को बताया. पूर्णिया के रेडलाइट एरिया में पहले भी छापेमारी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें