कैंपस : आर्ट कॉलेज : सागर कुमार मिस्टर फ्रेशर्स और ओणम के सिर सजा मिस फ्रेशर्स का ताज
कला एवं शिल्प महाविद्यालय में प्राइवेट संस्थान की ओर से टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
कला एवं शिल्प महाविद्यालय में प्राइवेट संस्थान की ओर से टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में गीत, संगीत, रैंप वॉक, डांसिंग व अन्य गतिविधियां आयोजित कर प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने टैलेंट को बेबाकी के साथ प्रदर्शित किया. प्रतियोगिता में मिस्टर फ्रेशर्स सागर कुमार और मिस फ्रेशर्स का ताज ओणम कुमारी के सिर सजा. प्रतियोगिता में फाइल राउंड रैंप वॉक था. रैंप वॉक में विद्यार्थियों ने अलग-अलग अंदाज और अदाओं को पेश कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. विजेताओं को पुरस्कार के रूप में 2500 रुपये का गिफ्ट वाउचर भी दिया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है