संवाददाता, पटना रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. जिसमें सिंगर दीप्ति थापा के भजनों पर पटनाइट्सों का काफी मनोरजंन भी किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत आर्ट ऑफ लिविंग के पूजा पंडितों की तरफ से गुरुपूजा कर किया. गुरु पूजा के दौरान प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना इमली दासगुप्ता की तरफ से गुरु वंदना व गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में सिंगर दीप्ति ने गुरु ओम गुरु, गुरु नमो नमः,राधे गोविन्द, नमःशिवाय, कृष्णा गोविंदा आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर संस्था के अपेक्स रमेश कुमार ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की तरफ से गुरु पूर्णिमा पर पूरे बिहार में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इसके साथ ही साथ बिहार में खुशी से भरपूर व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए गांव स्तर पर योग व प्राणायाम को पहुंचा जायेगा. आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से श्रावण मास में बड़े पैमाने पर रुद्राभिषेक पूजा का भी आयोजन भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की अपेक्स सदस्य गीतिका सिन्हा, मीरा सिंह, संगीता सिन्हा, आलोक अग्रवाल, बालाजी, नमिता सिंह, कुमार रंजय, धीरज सोनी सहित व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है