16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कलाकारों ने छठ पूजा से पहले किया कमाल, गंगा नदी पर बनाई 21 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी पेंटिंग

पटना के छात्रों व युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई छठ पूजा की पेंटिंग को गंगा नदी में वर्ल्ड रिकार्ड के लिए डिस्प्ले किया गया. यह पेंटिंग 21 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी है.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 28 अक्तूबर (शुक्रवार) को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर है. इसी अवसर पर पटना के पांच युवा कलाकारों ने मिलकर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए छठ पर्व की एक पेंटिंग तैयार की है. गंगा नदी पर बनायी गई यह पेंटिंग 21 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी है.

वर्ल्ड रिकार्ड के लिए किया गया डिस्प्ले

पटना के छात्रों व युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई छठ पूजा की इस पेंटिंग को बुधवार को गंगा नदी में वर्ल्ड रिकार्ड के लिए डिस्प्ले किया गया. कार्यक्रम के आयोजक एमिटी विश्‍वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर विवेकानंद पांडेय ने बताया कि पटना के कलाकारों द्वारा बनायी गई इस पेंटिंग को वो वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड में जगह दिलाने की कोशिश करेंगे ताकि पूरी दुनिया इसे देख सके.

पेंटिंग के लिए प्राकृतिक रंगों का हुआ है इस्तेमाल 

छठ महापर्व को लेकर बनायी गई इस पेंटिंग में रंगों के तौर पर हल्दी, चंदन और रोली को रंग के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल से बनी इस पेंटिंग में छठ महापर्व की शुरुआत करने वाली दो प्रमुख चरित्रों को दर्शाया गया है. काटन फैब्रिक पर बनी इस पेंटिंग में ‘सीता’ और “द्रौपदी” को दिखाया गया है.

Also Read: Chhath 2022 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, मधुबनी पेंटिंग से घाटों को बनाया जा रहा आकर्षित
28 अक्टूबर को शुरू हो रहा छठ 

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाले छठ महापर्व की अगले चार दिनों तक धूम रहती है. इस वर्ष 28 अक्टूबर को नहाय खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. 29 अक्टूबर को खरना होगा तो वहीं रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. इसके बाद सोमवार को उगते सूर्य को व्रति अर्घ देंगी और इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें