पटना के अरुण सर ने गंगा घाट पर पढ़ाकर छात्रों को बीपीएससी में दिलाई सफलता, 35 में से 15 छात्र हुए सफल
बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद पटना की गलियों से लेकर गंगा घाट तक एक नाम काफी सुर्खियों में आ गया है. गंगा घाट पर छात्रों को मुफ़्त में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले अरुण सर के 15 छात्रों ने इस बार बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद पटना की गलियों से लेकर गंगा घाट तक एक नाम काफी सुर्खियों में आ गया है. गंगा घाट पर छात्रों को मुफ़्त में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले अरुण सर के 15 छात्रों ने इस बार बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. हाल ही में हुई बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा में अरुण सर के 35 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 15 छात्रों ने बाजी मारी है. पटना के घाट पर अरुण सर सुबह सात बजे से छात्रों को पढ़ाना शुरू कर देते हैं. ठंडी हो या गर्मी छात्र समय से घाट पर शिक्षा लेने के लिए पहुंच जाते हैं. अरुण सर कहते हैं कि परीक्षा केंद्र में भी तो कभी गर्मी या कभी सर्दी हो सकती है, ऐसे में घाट पर पढ़ने से छात्र परीक्षा केंद्र की परिस्थितियों के लिए तैयार हो जाएंगे.