अरुणेश को रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना के तहत उनके लेख को मिला दूसरा स्थान
भारत सरकार की ओर से युवाओं को मिलने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से अलंकृत प्रदेश के युवा अरुणेश कुमार ने लेखनी के माध्यम से बिहारी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय पटल पर मनवाया है.
– फोटो है संवाददाता, पटना भारत सरकार की ओर से युवाओं को मिलने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से अलंकृत प्रदेश के युवा अरुणेश कुमार ने लेखनी के माध्यम से बिहारी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय पटल पर मनवाया है. राजभाषा विभाग रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार 2023 के अंतर्गत अरुणेश के द्वारा लिखित आलेख मेरी अविस्मरणीय रेल यात्रा को पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. अरुणेश ने 2019 में पटना से हावड़ा जाने के क्रम में चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला की मदद की थी. इसी घटना क्रम को उन्होंने अपने आलेख में साझा किया था. अरुणेश जरूरतमंद लोगों के सेवार्थ सोशल मीडिया के जरिये रक्तदान प्रबंधन की मुहिम भी चलाते हैं. रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड ) भारत सरकार की ओर से हर साल रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार योजना के तहत पूरे भारत की जनता से अपनी रेल यात्रा के अनुभवों को मांगा जाता है. इसमें रेल मंत्रालय के निदेशक सहित 3 सदस्यों की समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ कहानियों का चयन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है