जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे, छापेमारी बढ़ेगी: तेजस्वी

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने इडी की छापेमारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे, इडी और दूसरी एजेंसियों की विपक्षी नेताओं पर छापेमारी बढ़ती जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:28 AM
an image

संवाददाता, पटना

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने इडी की छापेमारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे, इडी और दूसरी एजेंसियों की विपक्षी नेताओं पर छापेमारी बढ़ती जायेगी. उन्होंने कहा कि हम तो इडी का दफ्तर अपने घर में खुलवाना चाह रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के दरम्यान राष्ट्रीय स्तर पर था. इसके बाद प्रदेश में सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बयान दिल्ली चुनाव के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर था. इस संदर्भ में मेरी बात का बतंगड़ बनाया है, जबकि बिहार में हम शुरू से महागठबंधन और इंडिया एलायंस में हैं. तेजस्वी यादव ने आप नेता अरविंद केजरीवाल के बयान पर उनका बिना नाम लिये कहा कि, यह चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है. वे (विपक्ष) इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्य सचिव और डीजीपी का पद दिखावटी व आलंकारिक रह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version