Loading election data...

UP Chunav 2022 में बाहुबलियों को भी टिकट देगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में किया ये ऐलान

Asaduddin Owaisi AIMIM: यूपी चुनाव में बाहुबलियों को टिकट देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा जेडीयू और बीजेपी से पूछिए. प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने क्यों टिकट दिया? वो दूध की धुली थी क्या?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 3:14 PM

एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज पटना पहुंचकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. इस दौरान ओवैसी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाहुबली कहे जाने वाले नेता को भी टिकट देगी. ओवैसी ने कहा कि यूपी में अल्पसंख्यक समुदाय को उनका हक दिलाने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में हम अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से बात कर रहे हैं. जल्द ही उनके चुनाव लड़ने पर फैसला कर लिया जाएगा. बाहुबलियों को टिकट देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा जेडीयू और बीजेपी से पूछिए. प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने क्यों टिकट दिया? वो दूध की धुली थी क्या?

बिहार में उपचुनाव लड़ने पर फैसला नहीं- सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में आगामी उपचुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों हम सीमांचल में पार्टी का विस्तार करेंगे. इसको लेकर नेताओं से चर्चा किया गया है. वहीं उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी अब्बाजान के बयान को लेकर निशाना साधा.

तालिबान पर मोदी सरकार को घेरा– ओवैसी ने इस दौरान तालिबान के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा. एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि सरकार में दम है, तो टेररिस्ट घोषित करे और यूएनएससी में मामला को उठाए. वहीं उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने तो उनके नेता को आतंकवादी कहा. अब भारत सरकार भी उसे यूएपीए एक्ट में डाले.

Also Read: ‘अब्बाजान’ बोलकर फंस गये योगी आदित्यनाथ! बिहार में परिवाद दायर, 21 सितंबर को सुनवाई

Posted By : Avinish Mishra

Next Article

Exit mobile version