Patna News : आसनसोल विशेष 16 घंटे, उपासना एक्सप्रेस छह घंटे हुई लेट, कई ट्रेनें रद्द
धुंध व कोहरे का असर अब ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. गुरुवार को 15 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक लेट हुईं. इससे जंक्शन पर अपने ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों से लेकर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई.
संवाददाता, पटना : धुंध और कोहरे का असर अब ट्रेन परिचालन पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को 15 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक लेट हुईं. इससे जंक्शन पर अपने ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों से लेकर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, कई लोकल ट्रेनों के रद्द होने के कारण आसपास जानेवाले यात्री भी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में कब्जा जमा लिया. खतिपुरा से आ रही आसनसोल स्पेशल फेयर एसएफ स्पेशल (03510) को पटना जंक्शन पहुंचने में करीब 16 घंटे से अधिक देरी हुई. सुबह सात बजने पहुंचने के बजाय रात 11:06 बजे पहुंची. वहीं, पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (08604) को भी पटना पहुंचने में पांच घंटे से अधिक देरी हुई. इस ट्रेन में बड़ी संख्या में छात्र थे. दोपहर 2:45 के बजाय रात 8:28 बजे पहुंची. इसी तरह फिरोजपुर कैंट-पटना स्पेशल करीब छह घंटे लेट पहुंची, जबकि देहरादून से हावड़ा जा रही उपासना एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे देरी से पटना पहुंची. बरौनी फेयर स्पेशल, पटना मेमू एक्सप्रेस, भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस, किऊल-पटना फास्ट मेमू स्पेशल, इस्लामपुर-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि एक घंटे से अधिक लेट रहीं. करीब एक दर्जन ट्रेनें 40 मिनट से अधिक लेट हुईं. वहीं, कई ट्रेनें रद्द रहीं.
एस्केलेटर पर इतने यात्री चढ़ गये कि वह बंद हो गया
पटना जंक्शन पर तीन फुट ऑवरब्रिज (एफओबी) को बनाया गया है. गुरुवार को इस पर क्षमता से अधिक यात्री देखने को मिले. ट्रेनें लेट होने से लोग सीढ़ियों पर बैठे थे. वही, ट्रेनों के आने के बाद अचानक अधिक संख्या में लोग एफओबी पर दिखे. एस्कलेटर का भी यही हाल रहा. साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लगे मुख्य एस्कलेटर पर यात्री इतने चढ़ गये कि वह काम करना बंद कर दिया. लिफ्ट का गेट खुलता व लगता, लेकिन एफओबी पर नहीं गया.ट्रैक पर भी यात्रियों ने कब्जा जमाया
जंक्शन के वेटिंग हॉल से लेकर प्लेटफॉर्म व ट्रैक पर यात्रियों का कब्जा रहा. दोपहर 12:44 बजे सीढ़ियों से लेकर पूरा प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा रहा. वहीं, सूरत-छपरा एक्सप्रेस के आते ही लोगों को उतरने से पहले चढ़ने का तांता लग गया. कोई खिड़की से अपना सामान रखा सीट का कब्जा कर रहा था, तो कोई आपातकालीन से भीतर जाते दिखा. इसके बाद जब 1:03 बजे ट्रेन पहुंची, तो एस्केलेटर पर भी बड़ी संख्या में लोग चढ़ गये. इससे परिचालन में भी दिक्कतें आयीं. साथ ही जब हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर पहुंची, तो लोगों में काफी खिंचातानी हुई.एक फ्लाइट रद्द और एक डायवर्ट, देर से आये व गये नौ जोड़ी विमान
गुरुवार काे धुंध का हल्का असर विमान परिचालन पर भी दिखा. सुबह की छह विमानों की लैंडिंग निर्धारित समय पर हुई. लेकिन, उसके बाद धुंघ और अन्य ऑपरेशनल वजहों से एक फ्लाइट रद्द हो गयी, जबकि एक डायवर्ट हो गयी. इसके अलावा नौ जोड़ी विमान देर से आये व गये. सुबह 10:10 बजे दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एसजी5104 रद्द हो गयी. इससे पहले सुबह 9:40 बजे स्पाइसजेट की सिलीगुड़ी से पटना आने वाली नॉन रेगुलर फ्लाइट एसजी 3445 खराब मौसम के कारण गुवाहाटी डायवर्ट हो गयी. स्पाइसजेट की सुबह 10:05 बजे मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट दो घंटे देरी से दोपहर 12:05 बजे आयी और लगभग उतनी ही देरी से वापस गयी. शाम 7:55 बजे दिल्ली से आने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट एक घंटा 32 मिनट की देरी से रात 9:27 बजे आयी और उतनी ही देरी से वापस गयी. दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट एक घंटा 10 मिनट की देरी से रात 10:10 बजे आयी और उतनी ही देरी से वापस गयी. इसके अलावा छह जोड़ी विमान एक घंटे से कम देरी से आये व गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है