Loading election data...

बिहार के आशा कर्मियों को ड्रेस खरीद के लिए मिलेगी 500 की अतिरिक्त राशि, 114 महिलाओं को किया गया सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रही महिलाकर्मियों के साहस व हौसले की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि खासकर कोविड काल में इन कर्मियों ने टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2022 12:09 PM

पटना. राज्य के आशा कर्मियों को अब साल में ड्रेस खरीद के लिए पंद्रह सौ रुपये मिलेंगे. सरकार ने इसमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. फिलहाल उन्हें हजार रुपये साल में एक बार मिलता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के गुरुनानक भवन परिसर में राज्य के 114 महिला स्वास्थ्यकर्मियों (आशा कार्यकर्ता, एएनएम-जीएनएम, महिला चिकित्सा पदाधिकारी) को उत्कृष्ट कार्य एवं सर्वाधिक टीकाकरण करने के लिए सम्मानित किया.

इस अवसर पर मंत्री नेआशा कार्यकर्ताओं को ड्रेस खरीद में पांच सौ रुपये अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की. श्री पांडेय ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से आशा कर्मियों को यह बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा. लगभग 90 हजार आशा कार्यकर्ताओं को यह राशि मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रही महिलाकर्मियों के साहस व हौसले की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि खासकर कोविड काल में इन कर्मियों ने टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी कोरोना काल में महिला कर्मियों के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह व अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

एनसीपी ने महिलाओं को किया सम्मानित

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गरीब परिवार की महिलाओं को वस्त्र एवं मिठाई का उपहार देकर पार्टी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह ने सम्मानित किया. मौके पर ललिता सिंह, डॉ एम भारती, संजय कुमार, राकेश रंजन पटेल, रोहित कुमार राय, वीरेन्द्र सिंह छोटू, रंजीत यादव , मोहम्मद शमीम, उमेश पांडे , सुरेंद्र पांडे, रामजनम प्रसाद यादव, चंद्रमोहन यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version