जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बने अशोक चौधरी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:30 AM
an image

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. यह जानकारी गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने दी है. पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलने पर अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. साथ ही कहा है कि पूरी आस्था और ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करेंगे. पत्रकारों से अशोक चौधरी ने कहा कि भीम संसद की बैठक में हमने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे मानस पिता हैं. यह प्रदेश का हर दलित कहता है. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब से हम जदयू में आये हैं , तब से हम पार्टी के लिए पूरी मेहनत करते हैं. हम जिसके साथ रहते हैं उसे अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करते हैं. पार्टी के विकास के लिए सोचते हैं. हाल ही में एक कविता रिट्वीट करने के बाद फैली थी अफवाह : गौरतलब है कि हाल ही में एक्स हैंडल पर मंत्री अशोक चौधरी ने एक कविता ””””छोड़ दीजिये…”””” साझा की थी. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थीं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया था कि कविता साझा करने के पीछे उनकी मंशा गलत नहीं थी. उन्होंने कहा था कि जिनको हम मानस पिता मानते हैं, जो मेरा नेता है, दिनभर उनके लिए काम करते हैं, उस पर हम तंज कैसे कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version