संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाने के तीन प्रशिक्षु एसआइ अविनाश, पंकज और राहुल ने मिलकर एक एएसआइ भोला शर्मा को टीओपी में बंद कर पिटाई कर दी है. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती होना पड़ा. पिटाई के कारण उनकी छाती और सिर में इतनी अधिक चोट लगी है कि डॉक्टरों को सीटी स्कैन करना पड़ा. इस संबंध में भोला शर्मा ने बताया कि कि एक लड़की का टेंपो पर सामान छूट गया था. वह टीओपी आयी, तो भोला शर्मा उसे लेकर सीसीटीवी फुटेज देखने चले गये. इसकी जानकारी अविनाश को हुई, वह आये और फोन कर एएसआइ भोला को बुलाया. जब भोला वापस टीओपी पर आये, तो अविनाश ने भोला पर बिना जानकारी दिये जाने का आरोप लगा कर गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद पीएसआइ राहुल और पंकज भी आ गये और तीनों ने मिलकर एएसआइ भोला की पिटाई कर दी. इतना मारा कि एएसआइ की छाती में दर्द होने लगा. जब वह बेहोश होने लगे, तब तीनों वहां से भाग गये. इसके बाद जैसे-तैसे एएसआइ भोला शर्मा पीएमसीएच पहुंच गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर छाती और सिर का स्कैन किया. उन्होंने अपना पुर्जा दिखाया और गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि अविनाश पीएमसीएच आया व शिकायत करने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है