26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम से पूछा जाना चाहिए कि सालाना दो करोड़ नौकरियों के वायदे का क्या हुआ : लालू

पीएम से पूछा जाना चाहिए कि सालाना दो करोड़ नौकरियों के वायदे का क्या हुआ : लालू

पीएम से पूछा जाना चाहिए कि सालाना दो करोड़ नौकरियों के वायदे का क्या हुआ : लालू संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पूछा जाना चाहिए कि उनके सालाला दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा का क्या हुआ. शनिवार को लालू प्रसाद ने पत्रकारों को पीएम मोदी से सवाल पूछने की नसीहत देते हुए कहा कि पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं, लेकिन कोई अपना पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा. किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि आपने सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था? लाखों करोड़ काला धन विदेशों में होने तथा प्रत्येक के खाते में 15-15 लाख रुपये यूं ही आ जाने का जो वादा किया था, वह क्यों नहीं आया? श्री प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से यह सवाल किसी पत्रकार ने नहीं पूछा? राजद अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को पीएम मोदी से पूछना चाहिए कि आपने गंगा सफाई की बात की? उसका क्या हुआ? बल्कि गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित हो गयी है.पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है? 10 वर्षों में इन्होंने चार गुना कर्ज क्यों बढ़ा दिया? साथ ही पीएम ने पूंजीपतियों का 25 लाख करोड़ माफ क्यों किया? नोटबंदी के क्या फायदे हुए, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी क्यों बढ़ी? बिहार ने आपको इतने सांसद दिये, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? इस तरह के सवाल प्रधानमंत्री से नहीं पूछे जा रहे. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की जो बातें छप रही हैं, वह इंटरव्यू नहीं पटकथा है. एक सवाल पूछने से पहले तीन मिनट मक्खन लगाते हैं, फिर चासनी में लपेट एक सवाल पूछते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें