पंचायतीराज विभाग के एसीएस ने पटना सहित 11 डीएम को पत्र भेजा संवाददाता,पटना पंचायतीराज विभाग ने 12 वीं और 13 वीं वित्त आयोग सहित विभिन्न मदों से भेजी गयी अव्यहृत राशि खर्च का हिसाब 31 जुलाई तक नहीं देने वाले पंचायती राज पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को 11 जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. इसमें अरवल, बेगूसराय, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, कैमूर, पटना, शिवहर, सारण और सीतामढ़ी के जिलाधिकारी शामिल हैं. जिलों को कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बाद भी इन जिलों से रिपोर्ट नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट आने के बाद राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र महालेखाकार को उपलब्ध कराना है. डीएम से कहा गया है कि 31 जुलाई तक रिपोर्ट नहीं देने वाले जिला पंचायत पदाधिकारियों और अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है