असलम हसन को प्रेमचंद सम्मान से किया गया विभूषित

आइडियल ड्रामा एंड इंटरटेनमेंट एकेडमी (आइडिया) की ओर से तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन मुंबई के मैसूर एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:10 AM

संवाददाता, पटना

आइडियल ड्रामा एंड इंटरटेनमेंट एकेडमी (आइडिया) की ओर से तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन मुंबई के मैसूर एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया. प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित इस नाट्य महोत्सव को प्रेम उत्सव के रूप में मनाया गया. इस महोत्सव को आयोजित करने का श्रेय प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और कलाकार मुजीब खान को जाता है. कलाकार मुजीब खान न केवल मुंबई बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में प्रेमचंद के साहित्य का नाट्य रूपांतरण कर उसे मंच पर प्रभावशाली तरीके से पेश करते हैं. इस बार नाट्य महोत्सव में प्रेमचंद की 22 कहानियों को 22 भाषाओं के कलाकारों द्वारा मंचीय प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर हिंदी उर्दू के प्रसिद्ध रचनाकार असलम हसन को प्रेमचंद सम्मान से विभूषित किया गया. असलम हसन सीमांचल के अररिया जिले के निवासी हैं. निवर्तमान में मुंबई सीमा शुल्क में आयुक्त के पद पर आसीन हैं इनके पिताजी स्वर्गीय जुबेरुल हसन गाफिल उर्दू अदब के प्रसिद्ध शायर रहे हैं. असलम हसन को यह सम्मान उनके सरकारी सेवा में रहते हुए साहित्यिक योगदान के लिये कविताएं मेहनतकश भारतीय समाज का बेबाक़ी से चित्रण करते हैं. असलम हसन जीएसटी गीत और आजादी का अमृत गीत सृजन कर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल, उदित नारायण और अमृता फडनवीस ने इन गीतों को अपने मधुर आवाज से संवारा है. असलम हसन को प्रेमचंद सम्मान डॉ एस के शुक्ल डायरेक्टर केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर साहित्य कला संस्कृति से जुड़े गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version